356 total views
बुजुर्ग महिला ने कांग्रेसी नेता पर लगाया जबरन प्लॉट कब्जाने का आरोप,पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई कि मांग की।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।बुजुर्ग महिला ने कांग्रेस नेता समेत उसके साथियों पर उसका प्लॉट कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।वही बुजुर्ग महिला को दबंगों से जबरन प्लॉट कब्जाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं।
बुजुर्ग महिला ने कोतवाली गंगनहर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।जानकारी के अनुसार अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेडा निवासी आभा ने गंगनहर पुलिस को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि वह एक गरीब व घरेलू महिला है। उसने रुड़की स्थित शिवपुरम कॉलोनी में अपनी जमापूंजी कर करीब दो वर्ष पूर्व एक प्लॉट खरीदा था। जिसका उसने बैनाम लिया हुआ हैं। उसने अपने प्लॉट पर 10 से 12 दिन पहले निर्माण कार्य करा रही थी। जिसको लेकर मौके पर निर्माण सामग्री पर डाली गई थी। और निर्माण कार्य का काम चल रहा था। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया हैं कि कांग्रेस नेता व भूमाफिया सेठपाल परमार और उसके साथियों द्वारा बृहस्पतिवार की सुबह उसके मकान की निर्माणधीन चारदीवारी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची बुजुर्ग महिला ने जब उसको और उसके साथियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने महिला को गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। बुजुर्ग महिला ने कोतवाली गंगनहर पुलिस को तहरीर देकर अपनी व अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा और निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।