2,258 total views
राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन कररहे एक ट्रक्टर ट्राली को रतमऊ नधी के जंगल से खनन करते पकड़ा।
ब्यूरो रिपोर्ट। 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। तहसील क्षेत्र के ग्राम भारापुर के नदी वाले जंगल में राजस्व विभाग की टीम ने छापामारी कर एक ट्रैक्टर को खनन करते हुए पकड़ लिया जिसे राजस्व विभाग की टीम अपने साथ ले गई।आपको बता दें की सान्तरशाह चौकी क्षेत्र क्षेत्र के कई गांव से होकर रतमऊ नदी निकलती है जिनसे आवेदन खनन कारोबारी दिन रात खनन का कारोबार करते हैं खनन करने की वजह से जो नधी क्षेत्र का इलाका है उनमें बरसात के मौसम में बाढ़ आने का भी खतरा बढ़ जाता है। इसे लेकर क्षेत्रीय शासन प्रशासन बेखबर था लेकिन जुमेरात की शाम को राजस्व विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है जिस्से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि क्षेत्रीय पुलिस ने तो कभी इन अवैध खनन कारोबारियों पर कार्यवाही नहीं की है जिससे खनन कारोबारी बिना किसी डर दहसत के है अवैध खनन कर रहे थे।जिसे देखते हुए क्षेत्रीय पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं क्या क्षेत्रीय पुलिस को इस खनन की जानकारी नहीं थी या यह कहें क्षेत्रीय पुलिस इन खनन माफियाओ के ऊपर कार्रवाई नहीं करती।