504 total views
यह मंदिर बताता है मानसून का हाल, चिलचिलाती धूप में टपकती है बूंदे
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ऐसा मंदिर है, जो हर साल मानसून की जानकारी देता है। खास बात ये है कि मंदिर की छत से चिलचिलाती धूप में अचानक पानी की बूंदे टपकने लगती हैं। बारिश की शुरुआत होते ही इन बूंदों का टपकना बंद हो जाता है। जिससे यहां के पुजारी बताते हैं कि बारिश कितनी होगी। कानपुर के भीतरगांव ब्लॉक के बेहटा बुजुर्ग गांव में स्थित जगन्नाथ मंदिर में मानसून से 15-20 दिन पहले गुंबद में जड़े पत्थरों से पानी टपकने लगता है। जिससे पुजारी भविष्यवाणी करते हैं। पानी की बूंद के साइज को देखकर बताया जाता है कि बारिश ज्यादा होगी या कम होगी। वहीं इस साल के लिए भविष्यवाणी की गई है कि मानसून कमजोर रहेगा। ऐसा ही वैज्ञानिकों का कहना है क्योंकि दो चक्रवातों के कारण मानसून कमजोर पड़ गया है। कहा जाता है कि इस मंदिर का इतिहास 5 हजार साल पुराना है। इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं। इनके अलावा मंदिर में पद्मनाभम की भी मूर्ति स्थापित है। बता दें कि मंदिर की इस मान्यता की जांच करने के लिए देश-विदेश के वैज्ञानिकों की टीम यहां जांच कर चुकी है, लेकिन बूंदों के टपकने का रहस्य अभी भी अनसुलझा ही है।