900 total views
उद्घाटन के हफ्ते भर में ही एप्रोच की इंटरलॉकिंग टाइल टूट कर सड़क हुई क्षतिग्रस्त,जेई शाहरुख मलिक ने बताया कि ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर नई गंग नहर के स्टिल गार्डन पुल के सामने रहमतपुर रोड़ पर बनी एप्रोच का इसी महीने विधायक फुरकान अहमद ने फीता काटकर उदघाटन किया था।आपको बता दें कि उद्घाटन के हफ्ते भर में ही एप्रोच की इंटरलॉकिंग टाइल टूट कर सड़क क्षतिग्रस्त होगई है ओर एप्रोच की सीसी दीवार में भी दरार आगई है।जानकारी के अनुसार आ उदघाटन से पहले भी इसी एप्रोच की दीवार में कई जगह दरार आ गई थी जिसकी ठेकेदार द्वारा लिपा पोती करा दी गई थी।लेकिन लिपा पोती होने के बाद ही महीने भर में ही इंटरलॉकिंग सड़क वह एप्रोच की दीवार फिर टूटकर धस गई है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एप्रोच बनते समय संबंधित विभाग ने ठेकेदार द्वारा लगाए जा रही सामग्री की गुणवत्ता चेक नहीं की या ये कहे की संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से ही एप्रोच में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिससे महीने भर में ही एप्रोच की सड़क टूट कर क्षतिग्रस्त होगई है।वहीं क्षेत्रय विधायक के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को भी यह जानकारी थी कि इस एप्रोच पर ज्यादा भारी वाहनों की आवा जाही रहेगी लेकिन जानकारी होने के बावजूद भी एप्रोच में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया जो की महीने भर भी नहीं टिक पाई।वही शिवालिक नगर पालिका के जेई शाहरुख मलिक ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है और ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है,वह भुगतान पर रोक लगा दी गई है ओर ठेकेदार को एप्रोच की टाइल उखाड़कर उसके निचे कच्चा कर दोबारा टाइल लगाने के निर्देश दिए गए है।