
731 total views
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने पीरपुरा के उप प्रधान के निवेदन पर डेंगू,मलेरिया टाईफाइड वायरल बीमारीयों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काओ कराया।
ब्यूरो रिपोर्ट। 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।पिरान कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने ग्राम पीरपुरा के उप प्रधान के निवेदन पर।पीरपुरा में डेंगू,मलेरिया टाईफाइड वायरल जैसी घातक बीमारीयों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काओ कराया।वही हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू मलेरिया टाइफाइड वायरल बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा।वही ग्रामीण वह शहर क्षेत्र में वायरल बुखार से कई लोगो ने अपनी जान भी गवा दी है जिसे देखते हुए रविवार को ग्राम पीरपुरा में उप प्रधान फरमान के प्रयास से।कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली के सौजन्य से ड़ेगू,मलेरिया,टाईफाइड से बचाव के लिए ग्राम पीरपुरा में कीटनाशक दवाई का छिडकाव किया गया।वही उप प्रधान फरमान ने नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे प्रयास करने पर शफक्कत अली ने हमारी समस्या सुनी और हमारे गाँव में ड़ेगू,मलेरिया,टाइफाइड जैसी वायरल बीमारीयों से बचाओ के लिए आज छिडकाव किया गया है। और उप प्रधान फरमान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक अधिकारीयों तक को अवगत कराया गया है जिसमें उन्होंने गाँव में दो-तीन टैंकर का छिडकाव कराया है लेकिन वायरल के बढते प्रकोप को देखते हुए दो तीन टैकर में गाँव का भला नही होता।ओर यह भी आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा कोई गांव में मीटिंग भी नहीं की जाती जिसमें ग्रामीण अपनी समस्या रखे और अगर बात साफ सफाई की करे तो।पूरे गाँव की नालियों से लेकर जगह जगह कूड़ा पडा़ है और उन्होंने कहा कि ग्राम पीरपुरा उप प्रधान की कोई सुनवाई नही होती है और अगर हमारे गाँव में छिडकाव होता तो आज हम शफक्कत अली द्वारा अपने गाँव में फासिंग क्यों करवाते।वही नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी नगर पंचायत पिरान कलियर में सभी वार्डों में लगातार कीटनाशक दवाई का छिडकाव किया जा रहा है और इसको देखते हुए।ग्राम पीरपुरा के उप प्रधान फरमान ने हमारे सामने अपनी समस्या रखी कि ड़ेगू,मलेरिया जैसी वायरल बीमारी चल रही है हमारे गांव में छिडकाव कि अवश्यकता है जिससे इस घातक बीमारी से बचा जा सके इसलिए हमने आज रविवार को अपने निजी खर्च से ग्राम पीरपुरा में कीटनाशक दवाई का छिडकाव किया गया है