447 total views
मुख्यमंत्री धामी ने किया उत्तरा स्टेट एम्पोरियन एवं ग्रोथ सेंटर के साथ हाट बाजार का लोकार्पण।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना: 24 पब्लिक न्यूज़
डोईवाला। बुधवार 17 नवंबर को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रानीपोखरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द द्वारा उत्तरा स्टेट एम्पोरियन और हाट बाजार का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर ग्राम विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ महिला समूह की उपस्थिति में ग्रोथ सेंटर में बिक्री के लिए रखे पहाड़ी उत्पादों का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने रानी पोखरी में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र और विधानसभा के साथ प्रदेश का विकास तेजी से भाजपा की सरकार बिना भेदभाव के समान गति से कर रही हैं।इस अवसर पर रानी पोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, महिला समूहों की महिलाएं और अधिकारी मौजूद थे।