1,508 total views
समाजसेवी संगठन लोकहितकारी परिषद द्वारा क्षेत्र के स्कूलो में जरूरतमंद बच्चो को बांटे गए स्वेटर।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना: 24 पब्लिक न्यूज़
डोईवाला। समाजसेवी संगठन लोकहितकारी परिषद द्वारा गुरुवार को दूनघाटी कालेज में डोईवाला क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटे। जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र सिंह पंवार थे।धीरेन्द्र सिंह पंवार ने कहा कि समाज सेवी संस्थाएं उतप्रेरक का काम करतीं है, उनके कार्यों से जरूरतमंदो का भला होता है। विभिन्न विद्यालयों के ज़रूरत मद छात्र छात्राओं को संस्था ने ऊनी वस्त्र दिए। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा ब्रज मोहन शर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि समाज के साधन संपन्न लोगों को अपने अंदर परहित का भाव रखना चाहिए।संगठन द्वारा क्षेत्र के करीब 150 बच्चों को स्वेटर बांटे गए। जिसमें पब्लिक इंटर कॉलेज, आर्य कांना, प्राइमरी स्कूल, समय क्षेत्र के अन्य कई स्कूल के बच्चे मौजूद थे।पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, करन बोरा, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, कांग्रेस नेत्री हेमा पुरोहित ने कहा कि कोरोना काल मे लोगों के अंदर सहायता का भाव देखने को मिला जिसमें समाज सेवी संस्थाओं का योगदान प्रशंसनीय रहा।कार्यक्रम को प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार, मोहित उनियाल,सागर मनवाल, राजन गोयल, विक्रम सिह नेगी आदि ने भी सम्बोधित किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दूनघाटी कालेज के चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि समाज में रचनात्मकता पैदा करने में समाजसेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।परिषद् के मंडलीय अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता के संचालन में चले कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उदय चंद पाल, महामंत्री नवल किशोर यादव, ब्लाक अध्यक्ष सुषमा आर्य, ओमप्रकाश काला, विनय जिंदल, पवन बलोदी, प्रीतम वर्मा के अलावा शिक्षाविद् देवी, प्रसाद डबराल, बी डी ममगाई, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, नेत्र पाल रोहिल्ला, मीना रजवार,रीना गोयल, प्रशांत गिरि, मनीष यादव, राहुल सैनी, वीरेन्द्र जिंदल, लचछीराम लोधी, नरेन्द्र नेगी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।