397 total views
हिस्ट्रीशीटर वह फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान में वांछित अभियुक्त मफरूर हुआ गिरफ्तार।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना। 24 पब्लिक न्यूज़
डोईवाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने एवं वांछित अपराधियों ईनामी अपराधियों हिस्ट्रीशीटरों सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों एवं वांछित अपराधियों ईनामी अपराधियों हिस्ट्रीशीटरों सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान पर कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गय। इसी क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 10.08.2021 को दौराने गस्त तेलीवाला फाटक के पास से वसीम उर्फ जगीरा पुत्र नूर मौहम्मद निवासी तेलीवाला डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को 01 अदद खुंखरी के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्द थाना हाजा पर शस्त्र अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा कोतवाली डोईवाला पर वसीम उर्फ जगीरा पुत्र नूर मौहम्मद निवासी तेलीवाला डोईवाला जनपद देहरादून को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कराया गया।जिसमें पूर्व विवेचक द्वारा मफरूरी में आरोप न्यायालय प्रेषित किया गया था। अभियुक्त वसीम उर्फ जगीरा पुत्र नूर मौहम्मद निवासी तेलीवाला डोईवाला जनपद देहरादून से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा पूछताछ की गई दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया कि सर मैं ही वसीम उर्फ जगीरा हूं जिसने वर्ष 2019 में अपने दोस्त मिंटू पुत्र सोनी लाल साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला के साथ मिलकर ललित इलेक्ट्रॉनिक्स डोईवाला के यहां रात्रि के समय चोरी की थी तथा चोरी का सामान हमारे द्वारा गन्ने के खेत में छिपाया गया था तथा पुलिस को देखकर मैं तथा मेरा साथी मिंटू चोरी का माल छोडकर भाग गये थे।उसके बाद हम दोनों अपने आप को छिपाने हेतु अलग अलग स्थानों पर भाग गये थे तथा इस बीच मैं हरिद्वार सहित कई जगहों पर रह रहा था कल मैं डोईवाला आया था तथा मेरे पास खुखरी थी जो मैने अपने बचाव के लिए डराने के लिए रखी थी के साथ पुलिस ने पकड लिया व गिरफ्तार कर लिया जिस पर थाना हाजा के अपराध रजिस्टर की एफआईआर एवं आरोप पत्र तथा बरामदगी नकल रपट का अवलोकन किया गया।