914 total views
शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेडा द्वारा भारापुर में हाजी इरशाद की बैठक पर एक स्वस्थ कैंप लगाया गया जिसमे सैकड़ो लोगो को दवाई दी गई।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेडा के अंतर्गत ग्राम भारापुर में हाजी इरशाद की बैठक पर एक स्वस्थ कैंप लगाया गया।अलीशेर प्रधान ने बताया कि गांव में बुखार वायरल जैसी बीमारी के प्रकोप को देखते हुए शनिवार को एक मेडिकल केम्प लगाया गया है जिसमे सेकड़ो मरीजो की जांच वह दवाई फ्री दी गई।कैम्प में डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसी वायरल बीमारियों की जांच पड़ताल कर सैकड़ो लोगो को दवाई दी गई। आपको बता दें कि क्षेत्र में ऐसा कोई परिवार घर नहीं बच रहा रहा हे जिसमे वायरल बुखार जैसी बीमारी ना हो। हर घर में कोई ना कोई बड़ा छोटा वायरल बुखार की गिरफ्त में न हो।वही क्षेत्र के कुछ लोग इस बीमारी का इलाज ग्रामीण के डॉकटरों से करा रहे है और कुछ लोग गांव से बाहर जाकर इलाज करा रहे है।वही सभी बीमार होने वाले व्यक्तियो में एक जैसा ही लक्षण दिखाई दे रहे है जैसे की तेज बुखार सर्दी वह पैरों में दर्द व शरीर के अंदर थकान कमजोरी जैसे लक्षण के सभी मे नजर आ रहे है।डॉक्टर टीम में शामिल आरती सैनी, कुनाल, अरविन्द सैनी LT, अब्दुल रउफ नर्सिंग ऑफिसर, मंजू रानी फार्मिस्ट, दीपक भारद्वाज, शोएब LT,अंजू छोह5ANM, ममता सैनी AF, तालिब AIF,अलीशेर प्रधान आदि मौजूद रहे।