709 total views
सान्तरशाह चौकी क्षेत्र में रात दिन चल रहा है अवैध खनन,चंद पैसो के लिए रतमउ नदी का सीना चिर खोखला कर रहे है अवैध खनन कारोबारी।
(राव सरवर सबरी ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़)
रूड़की।बहादराबाद थाना क्षेत्र की चौकी सान्तरशाह में आखिर किस की सेह पर चल रहा रतमउ नदी में अवैध खनन।वही अवैध खनन को लेकर जहां उत्तराखंड सरकार ने खनन माफियाओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हुए है।जनपद हरिद्वार में खनन माफियाओ के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।उत्तराखंड सरकार व जिला अधिकारी हरिद्वार के सख्त आदेश रतमउ नदी से खनन बंद के बावजूद भी सान्तरशाह चौकी क्षेत्र में अवैध खनन दिन रात चल रहा है।वही जिला अधिकारी के खनन बंद के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।खनन माफिया दिन रात नदियो का सीना चीरकर इस काले कारोबार से जमकर चांदी काट रहे हैं।जिला अधिकारी हरिद्वार के सख्त आदेश खनन बंद के बावजूद भी सान्तरशाह चौकी की नाक के निचे अवैध खनन दिन रात जोरो पर चल रहा है। आपको बता दें कि सान्तरशाह चौकी क्षेत्र की रतमउ नदी से खनन माफिया दिन रात ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन उठाकर नदी का शीना खोखला कर रहे है।बढेडी राजपूतान रतमउ नदी मैं रात के समय मैं खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं तो भारापुर भौंरी वह हल्वेड़ी रतमउ नदी में दिन के समय खुलेआम ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन किया जा रहा है जो सान्तरशाह चौकी क्षेत्र के गस्ती सिपाहियो को भी शायद दिखाई नही देता है। सूत्रों की माने तो सान्तरशाह चौकी क्षेत्र पुलिस की सेह पर खनन माफिया दिन-रात खनन करने में लगे हुए है। जिससे बरसात होने पर नदी में ज्यादा पानी आता है जोकि ग्रामीण इलाकों में लोगों के घरों तक पहुंच जाता है जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही किसी के ऊपर से छत का साया उठ जाता है तो किसी के घर का सामान नदी के पानी में बह जाता है।लेकिन यह खनन माफिया उन लोगों की फिक्र ना करते हुए 24 घंटे रतमउ नदी का सीना चीरने में लगे हुए हैं जिन पर क्षेत्रीय पुलिस भी लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। वही जिला अधिकारी ने रतमउ नदियों से खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन इसके बावजूद भी खनन माफिया बे रोक टोक दिन रात खनन करने में लगे हुए हैं।सान्तरशाह चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर का कहना है की खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वही खनन अधिकारी प्रदीप कुमार का केहना है कि खनन होने की सूचना मिल रही जल्द ही अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।