387 total views
इतिहास में पहली बार पंचायतवार वर्चुअल दिलाई गई शपथ, ग्राम पंचायतों में होगी पहली बैठक, कोरोना नियंत्रण पर बनेगी रणनीति
संवाददाता: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आजमगढ़। आखिरकार वह दिन आ ही गया, जिसका नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार ऎसा हुआ है जब दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिले के 22 विकास खण्डों के 674 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने वर्चुवल तरीके से शपथ ली। कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन में ग्राम पंचायतवार की गई व्यवस्था में ग्राम प्रधानों को खंड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सदस्यों को सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने शपथ दिलाई। गांव की सरकार की कमान संभालने के बाद पहली बैठक 27 मई को सुनिश्चित की गई है। जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे ने बताया कि कुल 1858 में 998 संगठित ग्राम पंचायतों में पहले दिन 674 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई है, जबकि दूसरे दिन 26 मई को 329 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायतवार वर्चुअल शपथ दिलाई जाएगी। जिसके संबंध में सभी खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सूची प्रेषित की जा चुकी है।
____________________________
पहले दिन ब्लाकवार शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान
-ब्लाक अहरौला-20, अतरौलिया-10, अजमतगढ़-35, बिलरियागंज-23, हरैया-19, जहानागंज-20, कोयलसा-16, लालगंज-30, महराजगंज-23,मार्टीनगंज-18,मेंहनगर-24, मिर्जापुर-33, मुहम्मदपुर-21,पल्हना-17,
पल्हनी-20, पवई-22, फूलपुर-23, रानी की सराय-24, सठियांव-31, तहबरपुर-17,तरवां-22 व ब्लाक ठेकमा- 35