
1,444 total views
पीआरडी जवानो की जायरीनो से पैसे लेते वीडियो हुई वायरल,कलियर दरगाह से भृष्टाचार रोकने में फैल नजर आ रही है डबल इंजन सरकार।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में पीआरडी जवान हो या कर्मचारी या फिर फर्जी खादिम किसी ना किसी भृष्टाचार को लेकर चर्चा में बने रहते ही है।भृष्टाचार मुक्त नारा देने वाली डबल इंजन बीजेपी सरकार भी कलियर को भृष्टाचार मुक्त करने में नाकाम लग रही है।आपको बता दें कि आए दिन कलियर दरगाह में कोई ना कोई भृष्टाचार का मामला शोशल मिडिया पर वायरल होता रहता है लेकिन भरष्टाचारियो के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होने के चलते भृष्टाचारियो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है।ताजा मामला पीआरडी जवानो वह फर्जी खादिमो की वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने का है जिसमें दरगाह साबिर पाक में पीआरडी जवान खड़े होकर जायरीनो से दान के पैसे लेकर मौका मिलते ही अपनी जेब में डालते वीडियो में साफ नजर आ रहे है।
ओर दरगाह के बाहर खड़े फर्जी खादिम अपनी बारी का इंतजार करते हुए पीआरडी जवान से पूछते हैं कि उनकी बारी कब आएगी वीडियो में साफ सुना जा सकता है पीआरडी जवान कहता कि हम तो निकल जाएंगे 5 मिनट में उसके बाद तुम आ जाना। जिन पीआईडी के जवानों को दरगाह प्रशासन तनख्वाह देकर दरगाह की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है वही सुरक्षा कर्मी दरगाह में जायरीनों से अवैध उगाही कर फर्जी खादिमों से साठगांठ कर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। दरगाह परिसर में तीन महीने से ज्यादा कोई भी पीआईडी का जवना ड्यूटी नहीं कर सकता लेकिन कुछ पीआईडी के जवान साठगांठ कर लंबे समय से दरगाह में ड्यूटी पर दोबारा आकर अवैध उगाही करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर इब्राहिम और फसी उल जमा की वीडियो जायरीनों से अवैध रूप से पैसे लेते हुए और फर्जी खादिमों से साठगांठ करते हुए वायरल हो रही हैं। जिन सुरक्षा कर्मी को दरगाह प्रशासन ने तनख्वाह देकर फर्जी खादिमों पर लगाम लगाने के लिए और दरगाह सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है वही सुरक्षा कर्मी ही दरगाह में अवैध उगाही करने में लगे हुए हैं तो फर्जी खादिमों कर लगाम कैसे लगेगी।वही ज्वॉइन मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनाव शाह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।