701 total views
खाद्यय सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को कलियर में होटल ढाबो का निरीक्षण किया,कई होटलो के सेंपल भर लेब भेजे गए।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर। दरगाह साबिर पाक के 755 में सालाना उर्स मेले मैं खाद्यय सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को होटल वह ढाबो का निरीक्षण किया।जिसमें खाद्यय सुरक्षा विभाग के अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने सभी होटल स्वामियों को चेतावनी दी की कोई भी खाने पीने का सामान खुले में ना रखें। जिससे लोग बीमारी से ग्रसित ना हो अगर कोई भी होटल स्वामी खाने-पीने की चीजो को खुले में रखेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई नमिग्रामी होटलों जैसे नजीर होटल झंडा होटल वगैरा के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए लैब में भेजा जा रहा है।वही खाद्यय सुरक्षा विभाग के अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में खाने-पीने के होटलो की जांच पड़ताल की जा रही है।जिसमें सभी होटल स्वामियों को साफ सफाई वह खाने पीने के समान को ढक कर रखने की चेतावनी दी गई है। और कई होटलो के खाने-पीने के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। अगर सैंपल में अगर कोई कमी पाई जाती है तो उस होटल ढाबा स्वामी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।टीम में दिलीप कुमार जैन आदि शामिल रहे।