8,824 total views
इमली चोकी क्षेत्र में डम्परो की बॉडी से उपर मिट्टी भरने से उड़ रहा धुल धमाल,परमिशन की आड़ में कई खेतो में होरहा है खनन सम्बंधित अधिकारी मौन।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।जानकारी के अनुसार दरियापुर में खनन के ओवर लोड़ डम्पर बे रोक टोक सड़को पर दौड़ रहे। परमिशन के नाम पर रात दिन चल रहा है खनन का खेल,ओवरलोडिंग डंम्परो द्वारा खनन को ठिकाने लगा रहे माफिया।सूत्रों की माने तो खनन माफिया दरियापुर एक खेत से मिट्टी उठाने की परमिशन है लेकिन खनन माफिया परमिशन की आड़ में कई खेतो से मिट्टी उठा रहे ओर जितनी घनमीटर मिट्टी उठाने की परमिशन है उस्से अधिक मिट्टी उठा कर ठिकाने लगा रहे है जिस्से राजस्व को लग रहा है लखो का चूना। खनन अधिकारी जांच कर कार्रवाई का बहाना बनाकर मौन होजाता है आखिर एसी क्या वजह है जो अधिकारी कार्रवाई नही करते कही सेटिंग गेटिंग का खेल तो नही चल रहा है।अफसोस जनक बात इतना सबकुछ होने के बाउजूद भी प्रशासन इन खनन के ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।शासन प्रशासन के सामने से खुलेआम ओवरलोडिंग खनन से भरे हुए डंम्पर व ट्रक्टर ट्राली गुजरते हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे है।