
729 total views
साबिर पाक का उर्स मेला शुरू हो चुका है लेकिन उर्स मेले में दरगाह प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आ रही हैं। मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुँचे मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी ने आधा अधूरी तैयारियों को देख दरगाह प्रबंधक से लेकर सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाई। तालाब पर काका होटल स्वामी का कब्जा देख,भड़के विधायक वही चारो तरफ अतिक्रमण वह गंदगी देख,सुपरवाइजर को मौके पर लगाई कड़ी फटकार,दो दिन में अतिक्रमण व साफ सफाई दुरुस्त ना हुई तो होगी कार्रवाई।दरगाह कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त विधायक।एक तारीख को दरगाह जल्दी मामूर को लेकर तीन सभासद,सज्जाद परिवार से असद साबरी ने बात की जिस पर विधायक ने दो टूक कहा कि दरगाह जल्द ही मामूर होगी कोई टाइम नही बढ़ेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर। दरगाह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स मेले के मौके पर वक्फ़ बोर्ड सदस्य मंगलोर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने रविवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में चारो तरफ अतिक्रमण वह गंदगी ही गंदगी दिखाई दी जिस पर वक्फ़ बोर्ड सदस्य हाजी सरवत करीम अंसारी ने कड़ी नाराजगी जताई।और सुपरवाइजर सिकंदर को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाते हुए कहा की यह अतिक्रमण और गंदगी आगे नही दिखाई देनी चाहिए।वही वक्फ़ बोर्ड सदस्य हाजी सरवत करीम अंसारी ने तालाब निरीक्षण के दौरान तालाब पर काका होटल स्वामी का कब्ज देख भड़क गए और सुपरवाइजर से लेकर दरगाह प्रबंधक को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई।
वहीं दरगाह प्रबंधन बार-बार कहती रही कि मैंने तीन दिन पहले ही होटल स्वामी को यहां से अपनी टेबल वह खाना बनाने का सामान हटाने को कहा था।तो क्या दरगाह प्रबंधक के कहने पर भी होटल स्वामी ने तालाब से अतिक्रमण नहीं हटाया या ये कहे की वक्फ़ बोर्ड सदस्य हाजी सरवत करीम अंसारी के सामने दरगाह पर प्रबंधक झूठ बोल रही थी।क्योंकि अगर दरगाह प्रबंधन की कोई अतिक्रमणकारी ही नहीं सुन रहा है तो ऐसी महिला को दरगाह प्रबंधक बनाने का कोई फायदा नहीं है।वहीं सूत्रों की माने तो दरगाह प्रबंधक से लेकर सुपरवाइजर दरगाह कर्मचारीयो तक इस होटल से फ्री में मुर्ग मुसल्लम लपेटते है।वही उर्स मेले की एक तारीख को दरगाह जल्दी मामूर करने को लेकर तीन सभासद वह सज्जाद परिवार के असद साबरी ने विधायक से कहा की उर्स की एक तारीख के बाद दरगाह मामूर का टाइम बढ़ा दिया जाता है। लेकिन इस बार नही बढ़ा है जिस पर विधायक ने दो टूक कहा कि दरगाह जल्द ही मामूर होगी कोई टाइम नही बढ़ेगा और न कोई जायरीन दरगाह में रुकेगा।असद साबरी ने कहा की उर्स में आने वाले सूफी संत कहा रुकेंगे इसपर विधायक ने कहा कि जर्मन हेंगर टेंट वगैरा लगाए गए है उनमें रुके।वही दरगाह के मेन गेट पर अतिक्रमण कर बनाई गई कुछ दुकानो को अपने सामने ही तुड़वाया ओर दरगाह प्रबंधक को दो दिन के अंदर सभी दुकाने हटाने को कहा।आपको बता दें कि दरगाह दफ्तर से चंद कदम दूर पहाड़ी गेट के सामने बड़ी तादाद में अतिक्रमण किया हुआ है जिसे दरगाह प्रबंधक हर रोज देख कर भी अनदेखा कर देती है।वही हाजी सरवत करीम अंसारी ने कई अतिक्रमण को अपने सामने ही हटाने को कहा जिस पर सुपरवाइजर मटर मस्ती करते नजर आए वक्फ़ बोर्ड सदस्य हाजी शरवत करीम अंसारी के आदेश को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया गया। विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी बार-बार सुपरवाइजर को कहते रहे की ट्रैक्टर लाओ और यह सामान जप्त करलो लेकिन सुपरवाइजर ने एक न सुनी और सुनकर भी अनसुनी करते रहे। क्या सुपरवाइजर वक्फ़ बोर्ड सदस्य हाजी सरवत करीम अंसारी से भी बड़ी पहुंच रखता है जो विधायक वह दरगाह प्रबंधन की भी एक न सुनी।कही सुपरवाइजर की सेह पर तो नही होरहा मेला क्षेत्र में अतिक्रमण जिस्मे विधायक ने भी मीडिया के सामने कई बार कहा कि दरगाह कर्मचारी ही भ्रष्टाचार में लिप्त है। वही वक्फ़ बोर्ड सदस्य हाजी सरवत करीम अंसारी ने मेला क्षेत्र में पहाड़ी गेट से लेकर फवारा चौक हज हाउस रोड रेन बसेरा फोर व्हीलर वह टू व्हीलर पार्किंग के निरीक्षण के दौरान पूरे क्षेत्र में गंदगी वह अतिक्रमण ही अतिक्रमण दिखाई दिया जिसमें विधायक हाजी सरवत करीब अंसारी का परा चढ़ गया और कड़ी नाराजगी जताई।वही रेन बसेरा में कई महीनों से रह रहे लोगो को हटाने को कहा कोई भी व्यक्ति तीन दिन से ज्यादा न रुके इसके लिए दरगाह प्रबंधक को कड़े सब्दो में कहा।