
1,011 total views
दरगाह साबिर पाक के उर्स मेले में एसपीओ जायरीनो की हेल्प नही अपने फायदे के लिए बनवाते कार्ड,क्या इस बार भी प्रसाद की तरह बाटे जाएंगे एसपीओ कार्ड।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 755 में सालाना उर्स मेले का आगाज चांद की पहली तारीख रविवार से हो गया है।जिसमें देश-विदेश से लाखों जायरीन अपनी मन्नत मुरादे लेकर कलियर उर्स मेले में पहुंचते हैं।वही उर्स की 11,12,13,14 रबीउल अव्वल में जायरीनों की ज्यादा भीड़ होती है जो दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाने के लिए कई कई घंटे लाइन में लगकर दर्शन करते हैं। लेकिन इस भीड़ के समय में कुछ फर्जी खादिमो के द्वारा नजराने के लिए वीआईपी गेट से जायरीनो को दर्शन कराए जाते है जिसमें अहम भूमिका एसपीओ कार्ड धारक निभाते हैं। कुछ लोग प्रशासन को गुमराह करके एसपीओ कार्ड बनवा लेते हैं और फिर उसी कार्ड का फायदा उठाकर वीआईपी गेट से बाहर से आने वाले जायरीनो से दर्शन कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं।वही मोटा नजराना देने वाले जायरीनों को दर्शन कराने का धंधा बड़े पैमाने पर दरगाह साबिर पाक में चलता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन किन लोगों के एसपीओ कार्ड बनता है क्योंकि हर साल उर्स मेले की 11,12,13,14 तारीख को जायरीनो की भीड़ होने की वजह से जायरीनो की लाइन लगाकर हाजरी कराई जाती है ओर जायरीन घन्टों तक कडकडती धूप मैं लाइन में खड़े होकर दर्शन करते है। भारी भीड़ का यह कार्ड धारक फर्जी लोग फायदा उठाकर भूले भले जायरीनों से दर्शन कराने के नाम पर अवैध उगाई करते हैं गौरतलब यह है कि दरगाह प्रशासन के पास इन फर्जी लोगों की सूची होने के बाद भी किसके कहने पर एसपीओ कार्ड तैयार किये जाते हैं।