545 total views
दरगाह साबिर पाक क्षेत्र में भिखारीयो का आतंक बढ़ता जा रहा है दरगाह से बाहर आते ही जायरीनों को मधुमक्खी की तरह घेर लेते है।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में भिखारीयो का आतंक बढ़ता जा रहा है दरगाह परिसर में भिखारियों का यह आलम हैं कि जैसे ही ज़ायरीन दरगाह में हाजरी लगाकर बाहर आते ही जायरीनों पर घात लगाए भिखारी मधुमक्खी की तरह चारो तरफ से घेर कर जायरीनो के कपड़े फाड़ने तक पर उतारू हो जाते हैं। दरगाह साबिर पाक की व्यवस्था संभालने में दरगाह प्रबंधक से लेकर पीआरडी जवान तक हो रहे हैं फेल।आपको बता दें कि दरगाह की व्यवस्था संभालने के लिए दरगाह कर्मचारी वह पीआरडी जवानों को लाखों रुपए सैलरी दी जाती है।लेकिन लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी दरगाह प्रबंधक दरगाह की व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रहा है।क्योंकि जायरीन दरगाह में हाजिरी लगाने के लिए आते हैं तो दरगाह के चारों ओर खड़े भिखारी जिसमें बच्चे औरते लड़किया जायरीनो को चारों ओर से घेर लेते है और यहां तक की जायरीनो की जेब तक में हाथ डालने पर उतारू हो जाते है। लेकिन दरगाह कर्मचारी और पीआरडी जवान इन पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है।कलियर दरगाह क्षेत्र के भिखारीयो से जायरीन परेशान है जब भी दरगाह क्षेत्र में कोई वीआईपी या किसी बाहर से आने वाले जायरीन को देखते हैं तो उसे मधुमक्खी की तरह चारों ओर से भिखारी घेर लेते हैं। हैरत की बात यह कि जिन पीआरडी के जवानों की ड्यूटी भिखारियों को दरगाह परिसर से बाहर निकलने के लिए लगाई गई है वही पीआरडी के जवान खड़े होकर जायरीनों के साथ हो रही लूट खसौट को देखते रहते हैं।