879 total views
छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, पुलिस अधीक्षक से लगाई मदद की गुहार
संवाददाता:नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आये पीड़ित व परिजनों ने बताया कि 30 मई की शाम को पुत्री पानी लेने के लिए गई। जहां उसके साथ प्रदीप यादव व राहुल यादव ने छेड़खानी किया, इस घटना को पुत्री घर पर आकर बताई और जब विरोध किया गया तो दबंगों ने पूरे परिवार के साथ घर की औरतों को मारा पीटा। आरोप है कि घर में लूटपाट व तोड़फोड़ कर धारदार हथियार से बुरी तरह घायल कर दिया। मामला जनपद आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मातमपुर बद्दोपुर गांव का। परिजनों ने बताया कि परिवार के घायल लोग उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुवे, जिसकी शिकायत कंधरापुर थाने पर की तो कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ितों ने मौके की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। पीड़ितों का कहना है कि बार-बार जान से मारने की धमकी मिल रही है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।