534 total views
विजिलेंस टीम की छापेमारी से क्षेत्र के बिजली चोरी करने वालो में मचा हड़कंप,तेरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिकन्यूज़
पिरान कलियर नगर पंचायत मैं शनिवार को विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने तेरा घरों में छापेमारी की जिसमे विधुत लाइन पर कटिया डाल कर बिजली चोरी करते हुए पकड़े। जिनके केबल काटकर विद्युत विभाग की टीम अपने साथ ले गई बिजली चोरी करने वालो के नाम मेहराना पत्नी शमशाद, साजिद पुत्र जमील,इस्तकार पुत्र इन्तजार,आशमीन पत्नी आकिब,नाजिम पुत्र शान ईलाही,यूनुस पुत्र यूसुफ,अब्दुल वली पुत्र अब्दुल सत्तार,अनीस रिफाकत,शमशेर पुत्र बसीर,शाहिनजहाँ पत्नी मेहताब,राशिद पुत्र बाबु,रिफाकत सराफत,मुंतजिर पुत्र महमूद,निवासी नगर पंचायत पिरान कलियर के लोगों खिलाफ कलियर थाना में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया आपको बता दें की विद्युत विभाग की टीम को लगातार बिजली चोरी होने की सूचना मिल रही थी जिसके तहत कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम देहरादून ने कलियर नगर पंचायत मैं शनिवार शाम के समय ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की जिसमें एक दर्जन से अधिक को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जिनके खिलाफ विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कलियर थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्द कराया इस मौके पर विजिलेंस के सहायक अभियंता हनुमान सिंह रावत,जेई सतीस सैनी,ऊर्जा निगम के सहायक अभियन्ता विपिन कुमार, विजिलेंस इंस्पेक्टर उमा मेधवाल,एसआई हीरामणि पोखरियाल आदि सामिल रहे।