571 total views
साबरी झण्डे की रस्म हुई पूरी,चाँद आया नज़र,देर रात मेहंदी डोरी की प्रथम रस्म कि जाएगी अदा।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
कलियर। विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक का 755 वा सालाना उर्स मेले का आगाज झंडा रस्म के साथ हो गया है।बरेली शरीफ से सैकड़ो की संख्या में पैदल चलकर जायरीनों का जत्था साबरी झंडा लेकर दरगाह साबिर पाक पहुंच कर दरगाह के बुलंद दरवाज़े पर पेश कर देश व प्रदेश में खुशहाली की दुआएं मांगी। सूफी नसीम मियां साबरी ने बताया कि बरेली शरीफ से पिरान कलियर का जायरीनों के जत्थे ने 14 दिन का पैदल चल कर जायरीनों के जत्था साबरी झंडा लेकर कलियर पहुँचे हैं। दरगाह साबिर पाक के बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया गया है। झंडे की रस्म अदा होने के बाद नमाज़े मग़रिब चाँद दिखने के बाद मेहंदी डोरी की रस्म अदा की जाएगी जिसमें देश की कोने कोने से हज़ारों की संख्या में ज़ायरीन शिरकत करेंगे। रबी उल अव्वल का चाँद दिखाई दे गया हैं आज इशा की नमाज़ के बाद मेहंदी डोरी की रस्म अदा की जाएगी। भारी संख्या में जायरीनों का कलियर पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सालाना उर्स मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।