
1,020 total views
तीन जगह से तटबंध टूटाने से मचा हड़कंप,कई गांव बाढ़ की जद में एसडीएम सहित कई आला अधिकारी पहुंचे मौके पर।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
लकसर।आपको बता दें कि पांच दिन से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदिया उफान पर है।वही सोलानी नदी का तटबंध लक्सर के मोहम्मदपुर जैनपुर और मखियाली गांव के निकट टूटने से चारो तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है।जानकारी के अनुसार सोलानी का तटबंध एक साथ तीन जगह से टूट जाने से दर्जन भर गांव के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और प्रशाशन के बभी हाथ पांव फूल गए।वही एसडीएम गोपाल राम बिनवाल और सीओ मनोज ठाकुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए है। इसके साथ ही एसडी आर एफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया हैं जिस्से अगर कोई जन हानी हो तो तुरंत बचाओ कार्य शुरू किया जाए।उधर तटबंध टूटते ही सोलनी नदी का पानी बाढ़ के रूप में बीस से अधिक गांव के जंगलो में फैल गया है इसके साथ ही लक्सर नगर और कई गांव में बाढ़ आने के खतरा भी बढ़ गया।इसी के मद्देनजर प्रशासन द्वारा नदी के आसपास के गांव में अनाउंसमेंट से लोगो सावधान रहने के लिए अलर्ट किया गया है।