
912 total views
कलियर निवासी पीड़ित ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहलाफुसला कर ले जाने का आरोप लगाकर यूसुफ के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई कि मांग की।
अब्दाल साहब बस्ती चादो की चांद किस्ती जुग्गी यूसुफ
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।जानकारी के अनुसार पिरान कलियार निवासी पीड़ित ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को अब्दाल साहब बस्ती चादो की चांद किस्ती जुग्गी में यूसुफ नाम का युवक लेगया था लेकिन वो साम तक घर नही आई हमने यूसुफ से पूछा तो उसने कहा कि हमने उसे घर भेज दिया था।हमने लड़की कि बहुत तलाश की लेकिन लड़की का कही बता नहीं चला।वही पीड़ित ने अपनी नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर अपने साथ ले जाने का कलियर निवासी युसूफ पर आरोप लगाया।आपको बता दें कि पीड़ित ने युवक के खिलाफ कलियर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित का कहना है की मंगलवार को कलियर थाना में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की है।वही पीड़ित ने बताया की हमने युसूफ से अपनी लड़की के बारे में कई बार जानकारी ली तो उसने सही सही जवाब नहीं दिया और घुमा फिरा कर जवाब दे रहा है।वही कलियर थाना प्रभारी जाहांगीर अली का कहना है कि मामला मेरी जानकारी में नही अगर ऐसा कुछ है तो में दिखवाता हु।