1,261 total views
सैकड़ो मुस्लिम युवाओं ने धर्म स्थल के खिलाफ हैट स्पीच देकर मुस्लिमो की भावनाए आहत करने पर हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ता के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई कि मांग की।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
बहादराबाद। रविवार को सैकड़ो मुस्लिम युवाओं ने बहादराबाद थाने पर इकट्ठा हुए। ओर थाने में तहरीर देकर बताया कि हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता अमित कश्यप वह उनके साथियों ने शनिवार को रूड़की पुतला दहन कार्यक्रम में मुस्लिम धर्म स्थल मस्जिद मदरसो को खुद तोड़ने की बात कही है जिस्से क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोग हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ता के खिलाफ आक्रोषित है ओर अमित कश्यप व चौबारी पुत्र समय सिंह निवासी भौंरी वह उसके साथियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार रविवार को मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों युवाओं ने बताया की हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम धार्मिक स्थलों को तोड़ने की बात कही है जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है इस तरह खुले मंच पर हिंदू जागरण मंच के लोग हेट स्पीच देकर माहौल खराब करना चाह रहे हैं जिनके खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस से शिकायत कर ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वही गुलफाम भट्टी ने कहा की ये लोग हेत स्पीच देकर ये लोग हिन्दुओ के ठेकेदार बन जिले का माहौल खराब करना चाहते है।गुलफाम ने बताया की हमने बहादराबाद थाने में तहरीर देकर कानुनी कार्रवाई की मांग की है अगर कार्रवाई नही होती है तो मुस्लिम युवा आंदोलन करने को मजबूत होंगे।इस मौके पर एमआईएम रुडकी ब्लाक अध्यक्ष गुलफाम भट्टी,राव बाबर,इमरान,मुकररम,फैजान क़ुरैशी,शादाब,सौकीन,सलमान,अदनान,वशीम,जावेद,राव जावेद,सोनू,जुलफान,राव सहादत,हसरूबान,मेहरबान कुरैशी,शादाब मलिक,गुलजार,शाहिद,आदि मौजूद रहे।