487 total views
वसीम रिजवी का पुतला देहन कर भारत सरकार से अपील कि के नबी की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
ब्यरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।ग्राम भारापुर भौंरी में वसीम रिजवी के पुतले को जूतो की माला पहनाकर आग के हवाले किया।आपको बतादे की हरिद्वार प्रेस क्लब में यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की विवादित किताब के विमोचन के बाद मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पिरान कलियर विधानसभा के भारापुर भौंरी गांव के तिराहे पर इकट्ठा होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वसीम रिजवी का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया।वही साजिद कुरैशी वह गुलफाम भट्टी ने कहा कि हरिद्वार प्रेस क्लब में वसीम रिजवी द्वारा एक पुस्तक का विमोचन किया और पैगंबर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। वसीम रिजवी द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस कारण मुस्लिम समाज के लोगों में भारी आक्रोश है और मुस्लिम समाज के लोग वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।प्रेस के माध्यम से भारत सरकार से अपील की के वह देश की फिजाओ में जेहर घोलने वालो के खिलाफ कड़ी कर्रही करे और उत्तराखंड सरकार से भी अपील की के वह ऐसे लोगों को उत्तराखंड में ना आने दे।शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पिरान कलियर विधानसभा के भारापुर में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इकट्ठा होकर भारापुर भौंरी के तिराहे पर पहुंचे कर पूर्व शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वसीम रिजवी का पुतला दहन किया।आपको बतादे की 12 नवंबर को हरिद्वार प्रेस क्लब में वसीम रिजवी ने प्रेस वार्ता कर विवादित पुस्तक का विमोचन किया था।जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो मे वसीम रिजवी के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है।इस मौके पर साजिद कुरैशी,गुलफाम भट्टी,मेहरबान कुरैशी,फारूक,राशिद,मुकर्रम,नोमान,हसीब कुरैशी,सुक्का,जाबिर,उस्मान,अफजाल, मजाहिर,शमीम,राव बाबर,सलमान,सहाबुद्दीन,आदि मौजूद रहे।