1,155 total views
दरगाह परिसर में बने कमरे पर कब्जा करने का प्रयास,मामला मीडिया में आने के बाद दरगाह प्रशासन ने आनन फानन में जड़ा ताला।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड पूरे प्रदेश में वक़्फ़ संपत्ति से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रहा है। वही दरगाह साबिर पाक परिसर में बनी सिदरी का कमरा चर्चाओं में चल रहा है किसी ने सिदरी में बने कमरे मैं अपना ताला डालकर कब्जा कर लिया था अब इसे दरगाह प्रबंधन तंत्र की मिलीभगत कहे या जान कर भी अंजान बने रहना।क्योंकि कोई भी व्यक्ति आकर बिना किसी कर्मचारी या दरगाह प्रबंधक के दरगाह परिसर में बनी सिदरी के कमरे में अपना ताला डालकर कब्जा कर ले यह तो हो नहीं सकता वही इसका किसी दरगाह कर्मचारी या दरगाह प्रबंधन तंत्र को पता ना हो। अगर वाकई में ऐसा है कि दरगाह प्रबंधन तंत्र को इसकी जानकारी नहीं थी तो फिर वफ बोर्ड दरगाह प्रबंधक वह दरगाह कर्मचारियों पर इतना पैसा क्यों खर्च करता है जब इतने बड़े अमले के होते हुए दरगाह परिसर में कोई भी बाहरी व्यक्ति आकर कब्जा कर ले और उसका किसी कर्मचारी या दरगाह प्रबंधक को पता ना हो तो सवालिया निशान तो उठना जरूरी है। सूत्रों की माने तो दरगाह परिसर में बनी सिदरी के कमरे को मुंबई मंदिरसे के सदर गुलाम नबी नूरी ने अपना ठिकाना बना लिया था। वही जब इस मामले की जानकारी दरगाह प्रबंधक से ली गई तो उन्होंने बताया की उन्होंने कमरा किसी को नही दिया है और मेने सुना है की मुम्बई मदरसे से अगर आते भी है तो घंटा दो घंटे के लिए आते हैं और चले जाते हैं दरगाह प्रबंधक ने गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद दरगाह प्रबंधक ने आनन-फानन में दरगाह परिसर में बनी सिदरी के कमरे पर अपना ताला लगा दिया हे।