851 total views
निर्माणधीन वाटर टैंक की पाइप लाइन प्राइवेट कॉलोनियों में डाले जाने का क्षेत्र के लोगों ने किया विरोध,विभागय अधिकारी व ग्राम प्रधान पर सांठगाठ का लगाया आरोप।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में निर्माणधीन वाटर टैंक की पाइप लाइन प्राइवेट कॉलोनियों में डाली जा रही है जिसका क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया।आपको बता दें कि ग्रामीणों ने प्राइवेट कॉलोनियों में पाइप लाइन डाले जाने का जमकर विरोध किया।वही ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों और ग्राम प्रधान पर सांठगठ का आरोप लगते हुए मौके पर पहुंचे लेखपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के नाम ज्ञापन सौंपा।प्राइवेट कॉलोनियों में अवैध रूप से डाली जा रही पाइप लाइन को हटाने की मांग की। इस दौरान मौके पर पहुंचे लेखपाल ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।रुड़की ब्लॉक के बढ़ेडी राजपूतान गांव में अमृत जल मिशन के तहत करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए एक ओवर वाटर टैंक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माणधीन ओवर टैंक के लिए गांव में पाइप लाइन डाली जा रही हैं। पाइप लाइन को प्राइवेट कॉलोनियों में डालने को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और विभाग के अधिकारियों और ग्राम प्रधान पर सांठगठ का आरोप लगते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कॉलोनियों में डाली जा रही पाइप लाइन को लेकर जमकर विरोध किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लेखपाल अनुज यादव ने ग्रामीणों से बातचीत की ओर ग्रामीणों ने लेखपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के नाम ज्ञापन सौंपा। और कॉलोनियों में अवैध रूप से डाली जा रही पाइप लाइन को हटाने की मांग की। इस दौरान मौके पर पहुंचे लेखपाल अनुज यादव और जल संस्थान के जेई हिमांशु त्यागी ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। जल संस्थान के जेई हिमांशु त्यागी का कहना है कि गांव के पास बनी कालोनी में पाइप लाइन डाले जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया हैं। जिसको लेकर पाइप लाइन को जल्द हटा लिया जायेगा।वही ग्राम प्रधान पति आदित्य राज सैनी ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। कॉलोनियों में पाइप लाइन को नहीं डालने दिया जाएगा। और साथ विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर पाइप लाइन को मौके से हटवाया जायेगा।इस दौरान मौके पर भाजपा नेता राव अजमत खां, पूर्व प्रधान रविंद्र सैनी, पूर्व उप प्रधान राव फुरकान अहमद , ग्राम पंचायत सदस्य मोनू राणा, रहीस राणा बाबर राणा राजा राणा राव सब्बू, राव वरीश, साजिद सलमानी, मोहर, राव साजिद, गफ्फार राणा, सुहैल , यूसुफ, वाहत, फुरकान, वासीब शाह, फरान,समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।