796 total views
बरसात की पहली बारिश में नगर पंचायत पिरान कलियर की खुली पोल,नाला होने के बाउजूद भी सड़के बनी तालाब।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज।
कलियर।नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि लोगों की समस्या का समाधान करने को लेकर फेसबुक और व्हाट्सएप पर चकाचौंध दिखाने को मजबूर धरातल पर देखा जाए तो ऊट के मुहमें जीरा।
वही दूसरी ओर नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र में नाली नालों के जलभराव की समस्या का समाधान लगभग ना के बराबर नजर आ रहा है या यह कहे की जो नाले बने हुए है वह भी भस्टाचार की पोल खोलने को मजबूर है।वही वीआईपी रोड़ की सड़क पर नाला होने के बाउजूद भी पानी भरा पड़ा है।आपको बता दे कि नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था व जलभराव की समस्या का टाइम रहते नगर पंचायत पिरान कलियर ने नही किया था कोई समाधान जिस्से बरसात की पहली बारिश में ही साफ सफाई की खुली पोल।वही नगर पंचायत पिरान कलियर अपने कार्यों को भूलकर अदर कार्यों को ज्यादातर तरजीह देने का काम कर रही है जबकि जलभराव की समस्या से क्षेत्र के लगभग आधे से ज्यादा लोग परेशान हाल है। उसी को लेकर अब्दाल साहब रोड पर बने नाले का अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है जबकि पहले भी कई बार खबरों के माध्यम से नगर पंचायत को अवगत कराया गया है कि इस समस्या का समाधान किया जाए लेकिन नगर पंचायत पिरान कलियर इस और ध्यान नही दे रहा है। हाल ही में कुछ घंटों की बारिश ने नगर पंचायत पिरान कलियर के दावों और वादों की की पोल खोल कर रख दि है चारों ओर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं।आपको बता देगी अब्दाल साहब रोड पर इस नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है लेकिन नगर पंचायत पिरान कलियर इससे बेखबर नजर आती है अब देखना यह है कि नगर पंचायत पिरान कलियर इस और ध्यान देती है या नहीं या फिर फेसबुक और व्हाट्सएप पर वाहवाही लूटने से ही सीमित रहेगी आने वाले चुनाव में परेशान जनता इसका जवाब जरूर देगी।