511 total views
वन विभाग की चौकी के पास गिरा पेड़,यातायात और विद्युत व्यवस्था रही बाधित
रिपोर्टर: प्रियांशु सक्सेना 24 पब्लिक न्यूज़
डोईवाला। दुधली मार्ग झडोद में वन विभाग की चौकी के समीप एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया। जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पेड़ गिरने से विद्युत विभाग की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई। वन विभाग ने जेसीबी की मदद से किसी तरह पेड़ को हटाकर यातायात सुचारू कराया। वहीं, विद्युत विभाग की टीम क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने में जुटी थी। डोईवाला आसपास क्षेत्रों में देर शाम अचानक मौसम का मिजाज खराब हो गया। बारिश तो नहीं हुई। लेकिन, तेज तूफान से कई दुकानदारों व ग्रामीणों के टीन टप्पर व फ्लेक्स उड़ गए। रेंज अधिकारी लच्छीवाला धनानंद उनियाल ने बताया कि दुधली झडोद डोईवाला मार्ग पर जंगल के किनारे खड़ा सिल्वर रॉक का पेड़ अचानक तेज हवा से गिर गया। सूचना मिलते ही वन दारोगा चंडी उनियाल, वन रक्षक राजेश डोभाल और नरेंद्र सिंह ने जेसीबी की मदद से पेड़ को किसी तरह मार्ग से हटाकर यातायात सुचारू कराया।