699 total views
नगर पंचायत पिरान कलियर में सरकार की योजनाओ को लगाया जा रहा है पलिता,मकान का पात्र होने के बाद भी टीन पन्नी के निचे रहने को मजबूर है गरीब का परिवार।
ब्योरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।नगर पंचायत पिरान कलियर मैं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना सबका मकान पक्का योजना पर पलीता लगता दिखाई दे रहा है।आपको बता दें कि बेडपुर निवासी यूनुस अपने परिवार के साथ नगर पंचायत पिरान कलियर में रहता है जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है लेकिन यूनुस मेहनत मजदूरी से इतना पैसा नही कमा पाता जो अपने बच्चों के लिए छत का साया बना सके इसलिए उसने सरकारी मकान बनवाने के लिए नगर पंचायत पिरान कलियर में सभी कागज जमा करा दिए थे जो सालो बीत जाने के बाद भी गरीब का मकान नही बना।अब गरीब का परिवार बरसात के मौसम में पानी में रहने को ही मजबूर है दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश में गरीब का परिवार काफी प्रेशान है।
वही सूत्रो ने बताया कि सरकारी मकान नगर पंचायत पिरान कलियर में कई आपात्रों के बनाए गए है।ओर जो लोग योजना के पात्र है वह कई सालों से नगर पंचायत पिरान कलियर दफ्तर में चक्कर लगा-लगा कर थक गए है लेकिन योजना के तहत पात्रो को मकान नही मिल रहे है।बेडपुर निवासी यूनुस अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चो के साथ कई सालों से टीन की चादर पन्नी की छत के नीचे रहने को मजबूर है जो हल्की बारिश में ही पानी घर की टिन से टपकने लगता है जिस्से घर के अंदर पानी भर जाता है।लेकिन नगर पंचायत पिरान कलियर प्रतिनिधि वह अधिकारियों को मकान का पात्र होने के बाद भी गरीब का परिवार नही दिखाई देता।वही अगर नगर पंचायत पिरान कलियर में सरकार द्वारा योजना के तहत बनाए गए मकानों की जांच कराए तो कई मकान आपात्रो के बने हुए है मिलेंगे।