515 total views
ईद उल अजह के मौके पर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक,आपसी भाई चारे व सौहार्द के साथ मनाए पर्व,असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्यवाही।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज।
कलियर।बकरा ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर चौकी इमलीखेड़ा पर कलियर थाना अध्यक्ष जाहाँगीर अली ने चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा की मौजूदगी ने सम्भ्रांत व्यक्ति,सी.एल.जी मैम्बर्स एवं ग्राम प्रधान,सदस्य के साथ ली गई गोष्ठी का आयोजन किया।वही थाना प्रभारी ने कहा कि कुर्बानी के दौरान कुर्बानी की कोई भी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के अनुसार 25.6.23 को चौकी इमली खेड़ा थाना पिरान कलियर ने थाना प्रभारी पिरान कलियार व चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा की मौजूदगी में आगामी बकरा ईद के पर्व पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दोनों समुदाय के व्यक्तियों सी.एल.जी मैम्बर्स एवं ग्राम प्रधानो की चौकी प्रांगण में रविवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें दोनों समुदाय के लोगों को बकरा ईद सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस के साथ सहयोग एवं साफ सफाई यातायात व्यवस्था कुर्बानी के दौरान खून वेस्टेज खुले नालियों में न बहाने के बारे में हिदायत दी गई।वही थाना प्रभारी जाहांगीर अली ने क्षेत्र के लोगो से पूर्व में आवंटित कुर्बानी स्थान पर ही कुर्बानी देने व सौहार्द बनाएं रखने कि अपील की।वही आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये दोनों समुदाय के मौजूद सभ्रांत व्यक्तियों द्वारा बकरा ईद को सकुशल संपन्न कराएं जाने का पूरा सहयोग आश्वासन दिया गया।