701 total views
न्यायधीशों के नेतृत्व मे चलाया गया स्वच्छता अभियान,टंकी चौक,अब्दाल शाह रोड़,साबरी गेस्ट हाउस वह अन्य कई चला अभियान।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24पब्लिक न्यूज़।
कलियर।नगर पंचायत पिरान कलियर मे न्यायधीशों के नेतृत्व मे स्वच्छता अभियान के तहत धार्मिक स्थलों व भीड़ भाड़ वाली कई जगह पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।इस दौरान टंकी चौक,अब्दाल शाह रोड़,साबरी गेस्ट हाउस वह अन्य कई जगह को साफ सफाई कर साफ सुथरा बनाया गया था।वही द्वितीय अपर जिला जज रूडकी अम्बिका पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें पर्यावरण को साफ रखने के लिए स्वच्छता अभियान निरंतर चलाना चाहिए।और हमने स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग लेकर लोगों को प्रेणना देने का काम किया है जनता को अपने रास्तों की साफ सफाई रखनी चाहिए।और हमने इसकी पहल कलियर क्षेत्र में की है ताकि यहाँ की जनता स्वच्छता अभियान को आगे भी अंजाम दे सके।और उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान लगातार चलने वाला अभियान है और हर नागरिक की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने आस पास साफ सफाई व अपनी दुकान घरों के रास्तों को साफ रखे।वही कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने बताया है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन स्वच्छता सप्ताह अभियान मनाया जा रहा है आज न्यायाधीशों के नेतृत्व मे स्वच्छता अभियान में लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया गया है।स्वच्छता अभियान के तहत सभी रास्तों को पूरी तरह साफ सुथरा बनाया जा रहा है।नालियों से भी सफाई कराई जा रही है और बड़े नालों की भी सफाई की जा रही है। कीटनाशक दवा का छीडकव किया जा रहा है। और स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान अम्बिका पंत द्वित्तीय अपर जिला जज रूडकी, आशिष तिवारी शिविल जज रूडकी, परवेज आलम सिस्टम ऑफिसर सिविल कोर्ट रूडकी, नौरगं लाल, सालिनी शर्मा, त्रिर्पता महेशवरी,नरेंद्र कुमार,कुलवन सिंह, रोशन लाल भट,सतेन्द्र नाथ, ईओ गोहर हयात,अहसान, रजिया, दानिश,अकरम, दिलशाद, नाजिम,शौकीन, आदि लोग मौजूद रहे