639 total views
खेल तमाशे के नाम पर ठग जायरीनो से करते है हजारो रुपयो
की ठगी,लाग टूटने के नाम पर जायरीनो की जेब से निकलवाते है पैसा बस यही से जायरीन होते है ठगी का शिकार।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।क्षेत्र में ठगी करने के नए-नए तरीके अपनाते है ठग कल शुकरवार को भी कुछ जायरीन हुए ठगी का शिकार।जानकारी के अनुसार ठग खेल तमाशा दिखाने के बहाने जायरीनो को अपने पास इकट्ठा करते है ओर जब ठग के पास जायरीनो की भीड़ लगजाती है तो ठग अपने साथ के एक बच्चे को लाग बांधने की बात कहकर जमीन पर लिटा देते है।बच्चा भी बेहोश होने का पूरा नाटक करता है।वही ठग जायरीनो को इतना डरादेता है की अगर कोई भी अपनी जगह से हिला तो बच्चा मर जाएगा ओर मेरी लाग टूट जाएगी।
अगर कोई भी यहां से गया तो वो भी बेहोश होकर जमीन पर गिरजाएगा।कुछ डरे हुए जायरीन वहां से नही जाते फिर होता है ठगी करने का खेल सुरू।आपको बता दे गुरुवार ओर शुकरवार को कुछ ठग लोगो से खेल तमासे के नाम पर हजारों की ठगी करते है। कलियर दरगाह में आने वाले जायरीनों को दरगाह पीर बाबा के नाम के पथ्थर ताबीज वगेरा देकर जायरीनों की जेब में जितने पैसे होते है उन्हे जेब से बाहर निकलवाकर अपने हाथ में लेते है।और जायरीनो से कहते है की आपके ये पैसे पीर बाबा के नाम पर में रखलु जायरीन डर के मारे कह देते है की रखलो। ठग इसी का फायदा उठाकर जायरीनो के पैसे गिनते है ओर पैसे गिनते समय जायरीनो का धियान भटकाकर पैसो में जो दस बिस पचांस का छोटा नोट होता है उसकी आड़ में जायरीनो के पैसो से पांचसौ-दोसौ के नोट को बड़ी चालाकी से छोटे नोट के पीछे छिपा कर ठग अपनी जेब में डाल लेता है बाकी पैसे लोटा देता है। उसके बाद जायरीनो को ठग डराकर अपने हाथ से कुछ पथ्थर ताबिज देता है ओर कहता है कि मुठ्ठी नही खोलनी ओर न पीछे मुड़कर नही देखाना ओर जो हमने तुम्हें पीर बाबा के नाम पर दिया है उसे घर जाकर कपड़े में सीकर हाथ मे बंधलेना।किसी को कहता है कि इसे सुनार से अंगूठी में बनवा लेना ये आप पर आने वाली मुसीबत अपने ऊपर लेलेगा।कुछ लोगो का कहना है की ठग जायरीनो को अपनी फोटो दिखाता है किसी नेता वह फिल्मी एक्टर के साथ कोई पुलिस वालों के साथ ओर कहता कि में जहां भी खेल दिखता हु वहा की पुलिस से परमिशन लेकर दिखाता हु इस लिए जायरीन पुलिस में भी शिकायत नहीं करते।