656 total views
कलियर क्षेत्र में चोरो का आतंक,एक घर को चोरो ने बनाया निसान,तो पहाड़ी गेट से एक गाड़ी चोरी,वही बेडपुर से दो भैंस हुई चोरी।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज।
कलियर।नगर पंचायत पिरान कलियर पेड़पुर के एक घर को चोरों ने बनाया निशाना।जानकारी के अनुसार इस्तकार शुकरवार को अपनी रिश्तेदारी में सहारनपुर गया हुआ था इसी दौरान अज्ञात चोरों ने इस्तकार के घर को खंगाला डाला और घर में रखी हजारों की नगदी वह सोने चांदी के जेवरात चुरा कर चोर फरार हो गए।वही बेडपुर से 18,6,23 की रात को फिरोज के घर से लाखो कि कीमत की दो भैंसे चोरी होगई जिसकी शिकायत फिरोज ने पुलिस से कर उचित कार्रवाई कि मांग की है।कलियर थाना क्षेत्र की चोक्की इमलीखेड़ा में चोरो का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिस्से ईमलीखेड़ा चोक्की पुलिस की रात्री गस्त की पोल खुलती नजर आ रही है। वही इस्तकार पुत्र असगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की में अपने बच्चों सहित रिश्तेदारी में सहारनपुर गया था जब हम शनिवार को अपने घर वापस आए तो हमारे घर का सामान बिखरा पड़ा था हमने अपने घर में रखे पैसे वह सामान देखा तो दस हजार रुपये,सोने के कुंडल,सोने की अंगूठी,चांदी का हार,दो अंगूठी कड़े,वह समान घर से चोरी हो गया है।वही पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार कलियर थाने के पहाड़ी गेट से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस UK17R0512, पर भी चोरो ने हाथ साफ करदिया था जिसकी शिकायत 11,6,23 को शहजाद ने थाना कलियर पर कर कार्रवाई की मांग की थी,सूत्रो ने बताया कि कल रविवार को भी कलियर क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई है,वही सप्ताह भर पहले धनोरी के एक मंदिर को भी चोरो ने अपना निशाना बनाया था।ओर कलियर क्षेत्र के कई किसानों के खेतो से ट्यूब से मोटर व ट्यूब के उपकरण को भी चोर अपना शिकार बनाते रहते है।