![](https://24publicnews.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210801-WA0001.jpg)
2,365 total views
परिजनों का आरोप 3 साल बाद भी आज तक नही मिला मुआवजा,कुछ लोग परिजनों को भृमित कर गलत राजनीति कर रहे है
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव में तीन साल पहले चाचा भतीजे की हत्या से सनसनी फैल गयी थी।। आपको बता दें कि हत्या के बाद से पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पीड़ित परिवार को मुआवजा देंने की घोषणा की थी। परिजनों का आरोप है कि 3 साल बाद भी आजतक मुआवजा राशि नही दी गयी। जबकि विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि पीड़ित परिवार उन्होंने 21-21 हजार रुपये मैने दिए थे जबकि राज्य सरकार ने भी मदद के लिए 50- 50 हजार की आर्थिक सहायता दी है। लेकिन अब कुछ लोग परिजनों को भृमित कर गलत राजनीति कर रहे है लेकिन चुनाव का समय आते ही विपक्षी राजनीति पार्टियां बिना बाद मुद्दा बना रहे है। जबकि सरकार भी पीड़ित परिवार पूरी मदद कर रही लेकिन जो लोग इसमें राजनीति कर रहे उनके मनसूबे गलत है जोकि आने वाले चुनावों में सफल नही हो सकेंगे।