557 total views
कलियर सोहलपुर रोड वी.आई.पी चौक के पास हेल्थ केयर मेडिकोज मेडिकल में निशुल्क स्वस्थ्य कैंप का आयोजन हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।पिरान कलियर में सोहलपुर रोड पर वी.आई.पी चोक के पास हेल्थ केयर मेडिकोज डॉ शाह आलम के नेतृत्व में कैम्प लगाकर सभी बीमारीयों का निशुल्क इलाज किया गया।आपको बता दें कि रविवार को एक कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें में रूड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल से पहुचे डॉ अंकुर सैनी ने मरीजों की शुगर जांच,बी.पी.की जांच, खून की जांच, फेफड़ों की जांच, छाती की जांच,सांस फूलने की जांच,और कई जांचे निषुल्क की गई वही जाँच कर मरीजो का इलाज भी किया गया ओर मरीजों को अच्छे सुझाव दिये। इस दौरान विनय विशाल हॉस्पिटल रूडकी से आये डॉ अंकुर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कलियर शरीफ में हेल्थ केयर मेडिकोज मेडिकल पर निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया है जिसमें सभी जांचें जैसे खून की जांच, फेफड़ों की जांच, शुगर की जांच और कई जांचें फ्री कराई गई है और लगभग 150 से 200 मरीजों का निशुल्क परामर्श किया है और हमारा मकसद है कि गरीब जनता को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और हमरा प्रयास रहेगा आगे भी इस स्वास्थ्य कैप को महीने में एक बार जरूर लगाने की कोशिश करेगे