581 total views
मुख्यमंत्री उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन के तेहत समाज में जहर घोलने वाला एक नशा तस्कर 6.30 ग्राम स्मेक के साथ धरदबोचे।
(साजिद अली ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़)
कलियर।आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त अभियान में अवैध मादक पदार्थों शराब,स्मैक,चरस,गांजा आदि तस्करी रोकथाम करने के विरुद्ध चलाय जारहे अभियान के तेहत शनिवार की रात ऐ.डी.टी.एफ.हरिद्वार वह कलियर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को लगभग 6.30 ग्राम स्मेक के साथ नई बस्ती धनोरी रोड पिरान कलियर से धरदबोचा।पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना पिरान कलियर पर अपराध संख्या 241/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।वही अभियुक्त के अपराधिक इतिहास भी कघाला जा रहा है।पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहम्मद जीशान पुत्र जरीफ निवासी मुकर्राबपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया।वही थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि मान्य मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के मिशन को आगे बढ़ाते हुए संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शनिवार को 6.30 ग्राम स्मेक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रदीप राठौर प्रभारी चौकी धनोरी,मुख्य आरक्षी अलियास अली,मुख्य आरक्षी कुमार ए डी टी एफ,आरक्षी जितेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।