445 total views
दून मेडिकल कालेज की बड़ी लापरवाही आई सामने,कोरोना संक्रमितों का ऑक्सीजन पाइप हटाकर जूस पिलाते तस्वीरे वायरल
रिपोर्टर: प्रियांशु सक्सेना 24 पब्लिक न्यूज़
देहरादून। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है इंटरनेट मीडिया में वायरल एक तस्वीर ने पूरे सिस्टम को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस तस्वीर में कोविड वार्ड में पीपीई किट पहने कुछ लोग कोरोना संक्रमितों का ऑक्सीजन पाइप हटाकर उनको जूस पिला रहे हैं। ये लोग भाजपा के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता हैं। तस्वीर सामने आने के बाद से अस्पताल प्रशासन में हडकंप मच गया है। कोविड गाइडलाइन के अनुसार मेडिकल स्टाफ के अलावा किसी अन्य को कोरोना वार्ड जैसे हाई रिस्क जोन में जाने की इजाजत नहीं है। लेकिन यहां न सिर्फ अभाविप सदस्य वार्ड में घूम रहे हैं, बल्कि मरीजों को जूस पिलाने की फोटो भी खींच रहे हैं। इनकी पीपीई किट पर अभाविप का स्टीकर भी चस्पा है।
सवाल उठता है कि जब मरीजों के तीमारदारों तक को संक्रमण के डर और सुरक्षा के लिहाज से कोविड वार्ड में जाने की अनुमति नहीं है, तो फिर अभाविप के कार्यकर्ताओं को किसने और कैसे ये इजाजत दी। वही इस मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना का कहना है कि अभाविप कार्यकर्ताओं को अस्पताल परिसर में व्यवस्थाएं बनाने में मदद करने की इजाजत दी गई थी। सैंपलिंग स्थल पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने, स्वजन की मदद आदि की बात इन्होंने कही थी। ये वार्ड तक कैसे पहुंचे इसकी जांच कराई जाएगी। वही अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. केसी पंत ने इस घटना के बाद अभाविप कार्यकर्ताओं का अस्पताल परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। तसवीरें वायरल होने के बाद इस मामले पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भी सरकार को घेरते हुए नज़र आ रहे है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वार्ड के पास तक जाने पर पिछले साल मार्च में जिला प्रशासन ने 28 दिन के लिए उन्हें क्वारंटाइन कर दिया था। आज भी वही जिलाधिकारी हैं, वही अस्पताल है, जो लोग मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होने चाहिए। देश में कोविड महामारी की स्थिति कई गुना घातक है।