459 total views
प्रशासन के निर्णय को नजरंदाज करते हुए चौक सब्जी मंडी थोक विक्रेताओं ने कि अनिश्चितकालीन हड़ताल
रिपोर्टर: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आज़मगढ़। बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए चौक स्थित सब्जी मंडी में भीड़ के कारण प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी को वेस्ली इंटर कॉलेज और अठवरिया मैदान में लगाने का फैसला किया गया जिसको नकारते हुए थोक सब्जी विक्रेताओं ने अपनी मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दिया वहीं चौक सब्जी मंडी व्यापारियों के कोषाध्यक्ष का कहना है कि सोमवार से दुकानें वेस्ली इंटर कॉलेज में लगेंगी वहीं ठेला फुटकर सब्जी विक्रेताओं का भी कहना है कि इस महामारी में घुमकर सब्जी बेचने की बजाय उन्हें भी एक स्थाई सब्जी बेचने की जगह दी जाए।
आपको बता दें कि बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए एसडीएम सदर द्वारा चौक भ्रमड़ के दौरान सब्जी मंडी में भारी संख्या में भीड़ द्वारा कोविड के नियमों कि धज्जिया उड़ाते देख तुरंत ही थोक सब्जी मंडी को वेस्ली इंटर कॉलेज और अठवरिया मैदान में स्थानांतरित करने का आदेश कर दिया गया था।वहीं अगले ही दिन थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा प्रशासन के निर्णय को नकारते हुए अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी।वहीं रविवार को सब्जी मंडी के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसके बाद चौक सब्जी मंडी के कोषाध्यक्ष श्रीकांत मौर्या का कहना है कि प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सोमवार से मंडी वेस्ली इंटर कॉलेज में लगाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ मंडी के व्यापारियों का कहना है कि हम दुकानें तब तक नहीं लगाएंगे जब तक हमारी मांगे पूरी न हो। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि पिछली बार लाकडाउन में हम सभी को काफी किल्लत झेलना पड़ा था व्यापारियों का कहना है कि वेस्ली इंटर कॉलेज में खुले आसमान के नीचे कड़ी धूप में सब्जी बेचना संभव नहीं है कुछ ही दिन के बाद बरसात का मौसम आते ही मैदान में पानी लग जाने से सब्जी की दुकान लगा कर बेच पाना कठिन हो जाता है। व्यापारियों ने प्रशासन से यह मांग की है कि अब हम अपनी दुकान का स्थानांतरण नहीं करेंगे हमें हमारी ही दुकान में चौक सब्जी मंडी में लगाने दिया जाए जिसमें एक दिन एक पटरी की दुकान खुलेंगी और दूसरे दिन दूसरे पटरी की दुकानों को कोविड के नियमो का पालन करते हुए खोला जाएगा अन्यथा इस हड़ताल को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं कोरोना महामारी के डर से ठेला फुटकर सब्जी विक्रेताओं का भी कहना है कि उन्हें भी घूमकर सब्जी बेचने की बजाय स्थाई सब्जी बेचने की जगह दी जाए। इनका कहना है कि अगर थोक सब्जी विक्रेता फुटकर में बेचने लगे तो हम फुटकर विक्रेता कहा जाएंगे।