439 total views
पैराशूट प्रत्यशी ने अपनी चुनावी ज़मीन खिसकता देख,बौखलाहट में पूर्व सीएम को चुनाव लड़ने की दे डाली चुनौती
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी ई0 शादाब आलम ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पिरान कलियर सीट से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित कर चुनौती दी है।आपको बता दें की 200 किलोमीटर दूर से आकर पिरान कलियर विधानसभा चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी ई0 शादाब आलम के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव लड़ने की चुनौती देने वाले बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही हैं। सोशल मीडिया पर क्षेत्र की जनता कह रही है की आप पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी पहले क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद के सामने जीत दर्ज कर दिखाए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तो रही दूर बात। पिरान कलियर विधानसभा की जनता का साथ न मिलने से बौखलाए आप पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी बौखलाहट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ही कलियर विधानसभा से चुनाव लड़ने की नसीहत दे रहे हैं। क्योंकि विधानसभा में आप पैराशूट प्रत्याशी का ना तो कोई जनाधार है और ना ही कोई जान पहचान जिससे चुनाव जीतने के सपने देख सके। पिरान कलियर विधानसभा की जनता बखूबी जानती है कि जो व्यक्ति अपनी विधानसभा छोड़कर आया।वह चुनाव में जीत दर्ज करने आया है या किसी को जिताने। चुनाव पैसे के बल पर नहीं जीता जाता चुनाव जीतने के लिए जनता का वोट स्पॉट और प्यार चाहिए होता है जोकि आप प्रत्याशी के पास नहीं दिखाई दे रहा है। क्योंकि आप प्रत्याशी के साथ विधानसभा का कोई बड़ा नेता भी साथ नहीं है और ना ही पूर्व में जो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थे वह भी आप पार्टी के पिरान कलियर विधानसभा प्रत्याशी शादाब आलम के साथ नजर नहीं आ रहे उन्होंने भी बाहरी प्रत्याशी की चुनावी जमीन खिसकती देख उनसे किनारा कर लिया है। आप पैराशूट प्रत्याशी ई0 शादाब आलम से जब आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने ही किनारा कर लिया है तो जनता उन्हें कैसे वोट देगी यह भी विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है।