560 total views
पैराशूट प्रत्याशी चुनावी मैदान से रन आउट होने के बाद,रिव्यू लेकर दिहाड़ी मजदूर और बाहरी लोगों के सहारे दौड़ रहा मैदान में
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। विधानसभा चुनाव अपने आखरी पड़ाव में पहुच चुका हैं सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन भी दिखाना शुरू कर दिया है। लेकिन पिरान कलियर सीट से चुनाव लड़ रहे आप पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम भी क्षेत्र की जनता को अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने में लगे हुए हैं। पैराशूट प्रत्याशी दर्जन भर गाड़ियों में अपनी फ़ौज को लेकर क्षेत्र में घूमते नजर आ रहे है। गौरतलब बात यह है कि जब पैराशूट प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता का सहयोग नहीं मिला तो पैराशूट प्रत्याशी ने दिहाड़ी मजदूर और बाहर के लोगों का सहारा लेकर क्षेत्र की जनता को अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाकर गुमराह करना शुरू कर दिया है। पैराशूट प्रत्याशी का क्षेत्र में दिन प्रति दिन जनाधार खत्म होता गया इस लिए पैराशूट प्रत्याशी ने बाहरी लोगों का सहारा लेकर जनता को अपना जनाधार बढ़ता बताकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील करनी शुरू कर दी है। पैराशूट प्रत्याशी की फ़ौज में दिहाड़ी मजदूर और काशीपुर से आए लोग दर्जन भर गाड़ियों में भरके अपनी जीत का सपना सजाए घूम रहा है। क्योंकि कलियर क्षेत्र की जनता ने पैराशूट प्रत्याशी को बाहरी होने की वजह से पहले ही चुनावी मैदान से रन आउट कर दिया है। लेकिन पैराशूट प्रत्याशी रिव्यू लेकर दिहाड़ी मजदूर और बाहरी लोगों के सहारे चुनावी मैदान में दौड़ रहा है। पैराशूट प्रत्याशी के चुनाव प्रचार प्रसार में दिहाड़ी मजदूरी बुलाएंगे यही दर्जन भर महिलाएं और दर्जन भर बाहरी लोग फ़ोटो में हर जगह इर्दगिर्द घूमते ही नजर आएंगे। पैराशूट प्रत्याशी का अब हाल यह हो गया है कि अपनी ढपली अपना राग, खुद बजाओ खुद गाओ,खुद सुनो,पैराशूट प्रत्याशी दिहाड़ी मजदूरों और बाहरी लोगों से अपनी शान में नारेबाजी करना और अपनी शान में कशीदे पढ़वा कर हर रोज सुबह होते ही अपनी जीत का सपना सजाए देहरादून विधानसभा में पहुच जाते हैं। जैसे ही शाम होती ही दिहाड़ी मजदूरी के लोग अपने अपने घर लौट जाते हैं तो पैराशूट प्रत्याशी के मन में यह ख्याल आता है कि कहा गए थे कही भी नहीं क्या लाए कुछ भी नहीं। क्योंकि पैराशूट प्रत्याशी को लगने लगा है कि अब उनकी दाल कलियर क्षेत्र में नहीं गलने वाली है। इस लिये पैराशूट प्रत्याशी बड़ी बेसबरी से 14 फरवरी का इंतजार कर रहा है। किसी तरह से 14 फरवरी आए ओर वह अपनी जान बचाकर अपने घर काशीपुर लौटकर जाए,चुनाव की वजह से पैराशूट प्रत्याशी का कारोबार भी कीड़ी की चाल चलाने लगा हैं। क्योंकि साथ में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले मजदूरों को काशीपुर से कलियर बुलाकर चुनाव प्रचार प्रसार में लगा रखा है। दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले लोगों का खर्चा अब पैराशूट प्रत्याशी को पहाड़ की तरह नजर आने लगा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के रोड शौ में पैराशूट प्रत्याशी की पूरी पोल खोल कर रख दी है पैराशूट प्रत्याशी दिहाड़ी मजदूरी वाले लोगों के सहारे ही चुनाव लड़ता नजर आ रहा है। रोड शौ के बाद दिहाड़ी मजदूरी पर बुलाई गई भीड़ रोड शौ खत्म होने के बाद अपनी दिहाड़ी मजदूरी के पैसों के लिए लड़ते झगते और इधर उधर भटकते नजर आए। यहा तक कि रोड शौ में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा नहीं होने से मनीष सिसोदिया को मायूस होकर बेरंग लौटना पड़ा।