702 total views
प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान,50 लोगों को नोटिस 2500 रुपये का वसूला जुर्माना
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर क्षेत्र में शासन प्रशासन टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अलाउंसमेट कराया था।जिस के बाद बुधवार को शासन प्रशासन की टीम कलियर पहुंची जेसीबी द्वारा पुलिस अमले के साथ कलियर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चला।जानकारी के अनुसार थाना कलियर पुलिस व दरगाह प्रबंधन और प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दरगाह क्षेत्र सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। हज हाउस से लेकर पीपल चौक तक करीब 80 दुकाने वह अस्थाई खोके,रेडी ठेली को हटाया गया जिनके द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध किया हुआ था। वही दरगाह की मेन पार्किंग के आसपास से करीब 40 अवैध अतिक्रमण रेडी खोके ठेली अस्थाई दुकान को हटाया गया।वही कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि दस व्यक्तियों के खिलाफ 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 2500 रुपये का निर्धारित जुर्माना वसूला गया।वही जिन दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण कर उनके सामान लगा रख्खा था उसको जब्त किया गया है।चार अतिक्रमण स्थलों को आज चिन्हित किया गया है और भी जिन लोगो ने और अतिक्रमण कर रख्खा है उसे भी चिन्हीकरण कर कार्यवाही की जाएगी। वही 50 लोगों को मौखिक रूप से नोटिस दिया गया साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान कल भी जारी रहेगा।