1,038 total views
मरगूबपुर मैं विद्युत विभाग की लापरवाही,सायद चमोली जैसे हादसे का इंतजार,गांव के बीच में टूटी पड़ी बिजली की लाइन दर्जन भर गांव के लोग लाइन के उपर से चलने को मजबूर।
न्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।ग्राम मरगूबपुर मैं विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिली है गांव के बीच में रखे ट्रांसफार्मर से सप्लाई लाइन टूट कर रोड के बीच में पड़ी हुई है सायद विभाग को चमोली जैसे हादसे का इंतजार है।
आपको बता दें की यह रोड खादर क्षेत्र के दर्जनभर गांव का मेन रास्ता है।वही क्षेत्र की जनता टूटी लाइन के ऊपर से गुजरने को मजबूर है ओर सभी वाहन इसी टूटी लाइन के ऊपर से चल रहे है।आपको बता दें कि इसी रास्ते पर एक इंटर कॉलेज,एक सरकारी हॉस्पिटल,वह सरकारी स्कूल व दो बैंक भी है इसी लाइन से गुजर कर छोटे-छोटे बच्चे स्कूल कॉलेज जाने को मजबूर है। होसकता है किसी बच्चे का पैर इस लाइन पर रखा जाए वही करंट लगने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है आखिर उसका जिम्मेवार कौन होगा।लेकिन विद्युत विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है दर्जनभर गांवों के सैकड़ों लोग इसी रास्ते से गुजर कर अपने रोजमर्रा के काम वह रोजी रोटी कमाने के लिए आते जाते है।अगर इस लाइन में करंट आया और वो बच्चे या किसी बडे को लगा तो कोई भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।