514 total views
कांग्रेस प्रत्याशी का पाडली गाँव मे पहुँचे पर जनता ने किया जोरदार स्वागत,फुरकान को लड्डूओ में तोला कर दिया समर्थन
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। मतदान के अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं पिरान कलियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अहमद और कांग्रेसी समर्थकों ने चुनावी मैदान में ताकते झोंक दी है। लगतार फुरकान अहमद जनता से डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस और अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता का भारी संख्या में प्यार और समर्थन भी मिल रहा है। कलियर विधानसभा क्षेत्र के पाड़ली गुज्जर में विधायक फुरकान अहमद जनसंपर्क करने के लिए पहुँचे पाडली गुज्जर की जनता ने फुरकान के समर्थन में रेलवे फाटक पर जोरदार स्वागत किया और घोड़ी पर बैठाकर गांव तक लाया गया। पाडली गुज्जर में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान गांव के लोगों ने फुरकान अहमद को लड्डूओ में तोला गया। पूर्व बीजेपी नेता आलमगीर गौर ने अपने परिवार और साथियो के साथ विधायक फुरकान अहमद के नेतृव में कांग्रेस पार्टी जॉइन की पाडली गुज्जर की जनता ने फुरकान अहमद को भारी मतों से जीतकर विधानसभा भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान सफदर अली वकील,भाई सदाकत अली, ब्लॉक अध्यक्ष मोनिस परवेज़,नोशाद आलम,शाहनवाज़,परवेज़ उमर,जहाँगीर अली,कामिल पधान,वसीम गौर,तौकीर अहमद, तौसीफ,इनाम मुखिया,राशिद,आबिद,जमशेद राणा,नोशाद राणा, राशिद मलिक,मुत्तलिब गाड़ा,मोहसीन नेता,इंतज़ार,मुंतज़िर,उस्मान,सादा, और तमाम ग्राम वासी मौजूद रहें।