383 total views
कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क,क्षेत्र की जनता से वोट करने की अपील
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधान सभा के ग्राम बढ़ेडी राजपूतान में विधायक हाजी फुरकान अहमद ने किया जनसंपर्क क्षेत्र की जनता से मांगे वोट।हाजी फुरकान अहमद का जनसंपर्क राव शकील अहमद कि मार्केट से शुरू होकर बढ़ेडी राजपूतान गाँव में घर-घर घूमे।विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि क्षेत्र की जनता का मुझे भरपूर प्यार मिल रहा है बढ़ेडी राजपूतान से लेकर पूरे खादर क्षेत्र की जनता मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।क्षेत्र की जनता का प्यार देख कर लग रहा है कि इस बार भी क्षेत्र की जनता मुझे जिताकर विधान सभा भेजने का काम करेंगी।वही हाजी फुरकान अहमद का अमजद ने 5100 रुपय का हार डालकर स्वागत किया, राव दिलशाद ने भी 5100 रुपय का हार डालकर हाजी फुरकान अहमद स्वागत किया,वह साहिल राणा व राव दिलदार ने 2,51000 रुपय नगद समस्त ग्राम वासियों की और से विधायक हाजी फुरकान अहमद को भेंट किये।इस मौके पर राव इरशाद, प्रमुख शेर मोहम्मद,राव नावेद आजम शकील, साहिल राणा, राव शाहनजर, फुरकान प्रधान, राव फरमान, राव मसकुर, गफ्फार राणा, निककी राणा, राव अमजद पुंडीर, राव दिलदार, बाबर राणा, राव रहीस, राव राहत, यामिन कुरैशी, आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।