2,457 total views
भाकियू किसान सेना का स्वागत समारोह में अवनीत पंवार ने किसानों को एक जुट होने को कहा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
ग्राम मरगूबपुर मुस्तफाबाद मैं भाकियू किसान सेना का स्वागत समारोह किया गया जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पवार भाकियू किसान सेना ने कहा किसानों को एकजुट होने की जरूरत है और अवनीत पवार ने किसानों को आश्वासन दिया की किसानों की कोई भी समस्या हो तो आप संगठन के साथ जुड़े संगठन आपके साथ 24 घंटे खड़ा रहेगा और अपने किसान भाइयों की समस्या का समाधान करा कर ही चैन की सांस लेगा।
चाहे वह समस्या किसानों से जुड़ी कोई भी हो जैसे कि गन्ने का पेमेंट मिल द्वारा ना किया जाना हो या लढोरा रोड जो खादर क्षेत्र से जाता है उसमें जो पुल बना था उस पुल की सड़क काफी दिनों से टूटी पड़ी है पर कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा किसान भाइयों को उससे आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।वह केंद्र सरकार की तरफ से थोपे गए तीन काले कानून को वापस कराने की लड़ाई हो या बिजली पानी जैसी समस्या हो इन सब में भाकियू किसान सेना किसान भाइयों के साथ खड़ी है और जो बीजेपी की खट्टर सरकार ने जैसे किसान भाइयों पर बल प्रयोग करवा कर उन्हें घायल किया है उसके विरोध में 5 तारीख को मुजफ्फरनगर में एक रेली का आयोजन किया जारहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा किसान जुड़े और अपने किसान भाइयों के हित में आवाज उठाय जो उनके ऊपर लाठीचार्ज कर उन्हें इस तानाशाह मोदी सरकार ने किसानों पर अत्याचार किया है हम उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे जिसमें सभी किसान भाइयों को भाग लेने की जरूरत है इस मौके पर जिला अध्यक्ष मो आरिफ, ब्लॉक अध्यक्ष शमी,मो इरफान मण्डल अध्यक्ष,मो शमी रास्ट्रय संगठन प्रभारी, मो आरिफ,गुड्डू,पंकज,अब्दुल कादिर,अब्दुस्सहमी,अफजाल,अब्दुल हसन,तनवीर, साकिर,जाहिद आदि लोग मौजूद रहे।