
1,828 total views
17 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल कर रुड़की का किया नाम रौशन,पूर्व मेयर ने खिलाड़ियों को किया सम्मनित
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रुड़की के 17 खिलाड़ियों ने बहेतर प्रदर्शन कर रुड़की का नाम रौशन किया है वही आज सभी खिलाड़ियों का रुड़की के नेहरू स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान। सभी खिलाड़ियों मेडल पहना कर पूर्व मेयर यशपाल राणा ने सम्मानित किया।
नवयुग ताइक्वांडो एकेडमी के संचालक देवेंद्र कुमार उर्फ पोलू ने बताया कि विगत सप्ताह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड जिला हरिद्वार रुड़की के नवयुग ताइक्वांडो एकेडमी के 17 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है जिसको लेकर रुड़की नेहरू स्टेडियम में विजेता गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एकेडमी के संस्थापक एवं कांग्रेस नेता पूर्व मेयर यशपाल राणा, एडीजी काशीपुर विनोद स्नेही डॉ. ए .पी. सिंह, द्वारा खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों के अभिभावकों को खेल भावना के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि अपने शहर व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान होना बहुत ही आवश्यक है।सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में मानसी कश्यप, आरती भारद्वाज ,अंकित नेगी, प्रिंस कुमार, अभिषेक वर्मा, मोहम्मद जाकिर, वर्षा सैनी, आयुष ,मृदुल भारद्वाज,शोभी वत्स, शिल्पी सैनी, धनंजय धारीवाल ,मेघा, तरुण सिंह, तनिष्क बिरला, रिया पाल, परीक्षित चौधरी, मन्नू सोनकर, टिंकू शामिल रहे।