507 total views
24 पब्लिक न्यूज़ की ख़बर का हुआ बड़ा असर,सट्टा कारोबारियों के खिलाफ ख़बर लिखने के बाद पुलिस आई हरकत में,सट्टा खाईबाड़ी करते हुए पुलिस किया गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में चल रही सट्टा खाईबाड़ी की खबर को 24 पब्लिक न्यूज़ ने प्रमुखता से लिखने के बाद कलियर पुलिस आई हरकत में सट्टा खाईबाड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से खाईबड़ी जुआ सट्टा यदि खेलने वालों मैं मची खलबली। आपको बता दें की बुधवार को आपके अपने 24 पब्लिक न्यूज़ ने खाईबाड़ी सट्टा जुआ खेलने वाले के विरुद्ध न्यूज़ प्रकाशित 24 पब्लिक न्यूज़ पर की थी। कलियर थाना पुलिस ने खाईबाड़ी जुआ सट्टा खेलने वालों की धरपकड़ को अंजाम देते हुए एक खाईबाड़ी करने वाले को गिरफ्तार किया है जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम ताहिर उर्फ छोटा निवासी मुकरपुर बताया है जिसके कब्जे से 1270 रुपए वह सट्टे की पर्ची वगैरह बरामन्द की गई है। कलियर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए दरगाह गेट के सामने पड़ी टीन सेड़ से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जोकि लंबे समय से खाईबाड़ी जुआ सट्टा में सम्मिलित बताया जा रहा था।