1,830 total views
उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव का सनखनाथ फुक किया आगाज तीन प्रतियासीयो की भी करी घोषणा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की।रुड़की नेहरू स्टेडियम में आजाद समाज पार्टी की सत्ता परिवर्तन रैली में हजारों लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद को सुन्ने के लिए पहुंचे।उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओ ने उत्तराखंड में ताबड़तोड़ चुनावी रैलिया करनी सुरु करदी है। इसी को लेकर बुधवार को आजाद समाज पार्टी की रैली में चन्द्रशेखर आजाद पहुंचे और विरोधी पार्टीयो के खिलाफ खूब बरसे।नेहरू स्टेडियम में हजारों की भीड़ देख कर चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि जनता उत्तराखंड में परिवर्तन चाहती है।चन्द्रशेखर आजाद ने इसारो ही इसारो में पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि हम टिकट बेचते नही जिताउ उम्मीदवार को टिकट देते है।वही चन्द्रशेखर आजाद ने 6 घोषणा की है जिसमे पहली घोषणा भूमिहीन किसानों को पांच बीघा जमीन पट्टे की दी जायेगी, बेरोजगार लोगो को रोजगार देने का काम करेंगे,उच्च शिक्षा फ्री दी जायेगी,सरकारी हॉस्पिटल में सभी मुफ्त इलाज दिया जायेगा और सभी टेस्ट सरकारी हॉस्पिटल हो या प्राइवेट फ्री किए जायगे जिसका खर्च सरकार उठाएगी, उत्तराखंड पर्यटन एक रोजगार का हब है जिसमें 90%उत्तराखंड के लोगो को रोजगार दिया जायेगा, सफाई कर्मचारियों के ऊपर से ठेकाप्रथा खत्म करके सरकारी किये जायेंगे।वही चन्द्रशेखर ने तीन विधानसभा प्रतियासी की भी घोषणा की।जिसमें खानपुर से शमीम साबरी को आजाद समाज पार्टी का प्रतियासी बनाया गया।