
615 total views
संकट के समय में इन युवाओं का अहम योगदान,जरूरतमंद मरीजों की सहायता करने के लिए 24 घन्टे हैं खड़े
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। कलियर क्षेत्र के गुलज़ार चौधरी कोरोना काल में लोगों के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराने में दिन रात लगे हुए हैं जोकि किसी भी मरीज को अगर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो वह गुलजार चौधरी से संपर्क करें वह सभी मरीजों की सहायता करने के लिए 24 घन्टे तत्पर खड़े हुए हैं। और सभी जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हैं जहां चुनाव के समय कलियर क्षेत्र में बहुत सारी संस्थाएं वह नेता वोटों के लालच में खड़े होकर जनता को लुभाने के लिए उनकी मदद करते हैं लेकिन इस करोना काल में ना जाने वह नेता और संस्था चलाने वाले कहां छुप गए हैं इस करोना काल में वह छुपे बैठे हैं।और कोरोना की दूसरी लहर चल रही है वह लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है तब से वह ऑक्सीजन की पूर्ति करा रहे हैं। और दूसरे प्रदेशों के लोगो को भी ऑक्सीजन मुहय्या करा रहे है जैसे मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली, और उत्तराखंड के क्षेत्र में सभी जगह पीड़ित परिवारों तक ऑक्सीजन पहुंचा कर समाज सेवा कर रहे हैं और अगर किसी भाई को इमरजेंसी में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो संपर्क करे गुलज़ार चौधरी 9760027766,और अभी वक्त है लोगों की मदद करने का सभी भाई मिलकर थोड़ा हो या ज्यादा लोगों की मदद करें।