390 total views
आम आदमी पार्टी ने एक कार्यक्रम कर कमला थापा को महिला मोर्चा मे उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी,इस मौके पर महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ली।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना: 24 पब्लिक न्यूज़
डोईवाला। विधानसभा क्षेत्र के राजीव नगर में आम आदमी पार्टी का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सेदारी ली। इस मौके पर विधानसभा से कमला थापा को महिला मोर्चा मे उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ने इन महिलाओं को विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई कार्यक्रम मे जनता को संबोधित करते हुए श्री राजेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जनता के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है।उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंड के शहीदों के सपनों का राज्य निर्माण होना संभव होगा। इस मौके पर सरदार प्यारा सिंह, सरदार भजन सिंह, विजय पाठक, जसवीर सिंह, सुमन देवी, रेनू देवी, सीता देवी, गंगा देवी, चंदा राय, सुमन,रीना एवं नैनो देवी, आदि मौजूद रहे।